बिजनौर, अप्रैल 17 -- आए दिन लगने वाले जाम ने मंगलवार शाम बढ़ापुर में एक वृद्धा की जान ले ली। बढ़ापुर नगर पंचायत के सहायक लिपिक नीरज कुमार की कार मंगलवार शाम जाम में फंस गई। इसी दौरान कार में सवार उनकी मां को हार्टअटैक आ गया। काफी मशक्कत के बाद वह डाक्टर के यहां पहुंच पाए, डाक्टर ने उनकी मां को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। नीरज का आरोप है कि जाम में फंसने के कारण मां को उपचार नहीं मिल पाया और उनकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। बढ़ापुर नगर पंचायत में सहायक लिपिक के पद पर तैनात नीरज कुमार के साले की मंगलवार शाम बिजनौर में शादी थी। साले की शादी में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम के समय नीरज अपने परिवार सहित कार से बिजनौर के लिए चले थे लेकिन कस्बे की पुलिस चौकी के पास जाम लंबे जाम में...