मऊ, जनवरी 22 -- मऊ, संवाददाता। जनपद के शहरी और विभिन्न ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर लगने वाला जाम एंबुलेंस सवार मरीजों के लिए बड़ा खतरनाक है। हालांकि अभी तक इसमें फंसने वाली एंबुलेंस में किसी मरीज की सांस नहीं टूटी। शायद इसी वजह से जिम्मेदार अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान नहीं दे रहें। गुरुवार को 'हिन्दुस्तान' टीम ने शहर के सड़कों पर लगने वाले जाम की पड़ताल की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण सड़कों पर जाम लगने से एंबुलेंस फंसी दिखाई दी। चालक भी एंबुलेंस का सायरन सुन रास्ता नही देते दिखाई दिए। ऐसे में एंबुलेंस 15 से 20 मिनट तक जाम में फंसी दिखाई दी। इस बीच कुछ स्थानों पर यातायात पुलिस या होमगार्ड के जवान एंबुलेंस को किसी तरह निकाल आगे करते दिखे। घायल व्यक्तियों, गंभीर मरीजों, गर्भवती महिलाओं और बीमार मासूम बच्चों को समय से अस्पताल पहुंचाने की ज...