लखीमपुरखीरी, फरवरी 18 -- शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई। लोग जाम में घंटों फंसे रहे। वाहनों में फ्यूल का नुकसान तो हुआ ही लोग अपने गंतव्य तक समय से पहुंच भी नहीं पाए। इसी जाम में मरीज को लिए जा रही एक एंबुलेंस भी तमाम देर फंसी रही। मजाल है कि कोई भी सुरक्षा कर्मी वहां पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास करता। दोपहर बाद शहर धीरे-धीरे जाम होने लगा। भीड़ इतनी की सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया। सदर चौराहे पर भी तमाम देर लोग फंसे रहे। सबसे ज्यादा पटेल चौराहे पर हालत गंभीर हो गए। वहां तो कई किलोमीटर जाम लगी रही। जिसमें आम लोगों के साथ ही मरीज को लिए जा रही एक एंबुलेंस भी तमाम देर फंसी रही। लोग अपने गंतव्य को समय से नहीं पहुंच पाए और परेशान होते रहे। घंटों चौराहा जाम रहने के बाद भी पुलिस को जरा भी चेतना नहीं आई कि जाम के कारणों का पता लगाकर किसी तरह ...