एटा, नवम्बर 11 -- स्कूल से छुटटी होने के बाद बाइक से घर जाते समय दूसरे बाइकसवार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने का विरोध करने पर शिक्षक पर हमला कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले में पीड़ित ने कोतवाली अलीगंज में पहुंचकर तहरीर दी। घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। थाना अलीगंज के मोहल्ला गंगा दरवाजा निवासी शिक्षक अमित कुमार ने शिकायत करते हुए बताया कि मंगलवार को छुट्टी के बाद विद्यालय से बाइक से घर लौट रहे थे। गांधी मूर्ति चौराहे पर पहुंचे, वहां पर जाम लगा हुआ था। इसी दौरान दूसरे बाइकसवार ने टक्कर मार दी। पीडित शिक्षक ने टक्कर मारने का विरोध जताया। आरोप है कि दूसरी बाइकसवार तीनों ने मिलकर शिक्षिक पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। हमले में गंभीर चोटें आईं। शोरगुल की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव क...