लखीसराय, नवम्बर 12 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान टीम। मंगलवार को लखीसराय शहर की सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। सुबह से ही विद्यापीठ चौक से लेकर पंप तक का इलाका भीषण जाम की चपेट में आ गया। वाहन घंटों तक रेंगते रहे और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर का मुख्य चौराहा होने के कारण यहां रोजाना वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है, लेकिन मंगलवार को स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो गई। जाम का सबसे बड़ा कारण पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, जिले के अधिकांश पुलिस बल को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में ड्यूटी के लिए पड़ोस के जिला भेजा गया है। इस वजह से लखीसराय शहर में यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई। सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर तक विद्यापीठ चौक, स्टेशन रोड, केएसएस कॉलेज रोड और पंप चौक तक वाहनों की लंबी कत...