मिर्जापुर, अप्रैल 22 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के बंजारी कला गांव में रविवार की रात बीमार विवाहिता की समय से उपचार न मिलने से मौत हो गई। हलिया अस्पताल से बीमार विवाहिता को लेकर जा रही एंबुलेंस तीन घंटे तक जाम में फंसी रही। जब मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंची तो डाक्टरों ने कुछ देर उसे मृत घोषित कर दिया। ड्रमंडगंज के बंजारी कला गांव निवासी विष्णु ने बताया कि बहू 24 वर्षीय सियादुलारी पत्नी दीपचंद दो दिन से बीमार थी। पेट में दर्द था। रविवार को हालत बिगड़ने पर बहू को हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। बहू को एंबुलेंस से लेकर मंडलीय अस्पताल के लिए निकले, लेकिन नगर के बरौधा तिराहा से बथुआ शीतला मंदिर तिराहे तक भीषण जाम लगा हुआ ...