नोएडा, अक्टूबर 3 -- दनकौर, संवाददाता। कस्बे के धनौरी रोड पर साप्ताहिक बाजार में शुक्रवार को मरीज ले जा रही एंबुलेंस आधा घंटे तक जाम में फंसी रही। एंबुलेंस का चालक काफी देर तक सायरन बजाता रहा, लेकिन रास्ता नहीं मिला। इससे मरीज की हालत बिगड़ गई। जैसे-तैसे एंबुलेंस को निकालकर मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया। धनौरी रोड पर शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। इस रोड पर कई निजी अस्पताल हैं। अक्सर इन अस्पतालों की एंबुलेंस ग्रेटर नोएडा आती-जाती हैं। एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस शुक्रवार को मरीज को लेकर ग्रेटर नोएडा जा रही थी। साप्ताहिक बाजार लगा होने के कारण सड़क पूरी तरह से जाम थी। आने-जाने वाले वाहनों और बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ थी। इस कारण बाजार में 30 मिनट तक एंबुलेंस फंसी रही। एंबुलेंस चालक ने सायरन बजाकर और लोगों से अपील करके एंबुलेंस को...