बदायूं, नवम्बर 13 -- बदायूं, संवाददाता। जनपद की पुलिस अपराध के साथ-साथ जाम की समस्या संभालने में पूरी तरह फेल साबित हो चुकी है। शहर में जाम की समस्या पुलिस के लिए चुनौती बन गई है हर रोज ट्रैफिक पुलिस व थानों की पुलिस नाकाम साबित हो रही है। इसीलिए हर प्रमुख मार्ग से लेकर बाजार तक जाम लग रहा है। वहीं घंटों-घंटों तक वाहन चालक, राहगीर फंस रहे हैं। स्कूली बच्चे और एंबुलेंस के मरीज भी परेशान रहे। मगर ट्रैफिक पुलिस जाम से मुक्ति नहीं दिला सकी है। शहर में एक बार फिर लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा। बुधवार को सुबह से ही शहर में जाम की स्थिति पैदा हो गई। जिससे घंटों लोग अपनी गाड़ियों के साथ शहर में रेंगते रहे। शहर में डग्गामार वाहनों और रोड पर लगे ठेलों के कारण शहर में बड़ा जाम लग गया। जिससे कई घंटे लोग जाम में फंसे रहे। बता दें कि आए दिन शहर ...