समस्तीपुर, जुलाई 1 -- वारिसनगर। समस्तीपुर- दरभंगा मुख्यपथ के मुक्तापुर स्टेशन के पास रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में हुई एक युवक की मौत के बाद सड़क जाम मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें सरकारी कार्य में बाधा डालने व पुलिस के साथ नोक झोंक करने मामले मे सात नामजद व 13- 14 अज्ञात को आरोपी बनाया गया। इसमें से मथुरापुर पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। इधर मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की इस मामले में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के जितेंद्र दास, मथुरापुर थाना क्षेत्र के मन्नीपुर गांव के अर्जुन दास एवं कल्याणपुर थाना क्षेत्र के केशोपट्टी गांव के दीपक तिवारी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। जबकि इस मामले मे एक व्यक्ति को घटना के दिन ही गिरफ्तार किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...