लखीसराय, जून 17 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि शहर में जाम की समस्या से लोग त्रस्त हैं। हर दिन लगने वाले जाम से राहत मिलता नहीं दिख रहा है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए लगाए गए पुलिसकर्मी भी जाम की समस्या से राहत दिलाने में सफल नहीं हो रहे हैं। अगर लखीसराय शहर से आपको गुजरना हो तो एक्सट्रा समय पास रचा लीजिए ताकि जाम में फंसने के बाद भी आप समय से अपने गंतव्य तक पहुंच सके। ऐसे में शहर में ट्रैफिक व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। नो एंट्री के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सुबह-सुबह ही ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। मंगलवार को शहर के नया बाजार स्थित श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय के पास ट्रकों के कारण भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे आमजन दो घंटे तक परेशान रहे।प्राप्त जानकारी के अनुसार,...