समस्तीपुर, दिसम्बर 8 -- रोसड़ा। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। प्रमुख चौराहों पर रोज़ाना घंटों जाम लगना अब आम बात हो गई है। सोमवार को भी बड़ी दुर्गा स्थान चौक, नंद चौक, अंबेडकर चौक, टावर चौक और महावीर चौक पर पूरे दिन रुक रुक कर जाम की स्थिति बनी रही। नंद चौक तिराहे पर तो हालात इतने गंभीर हो गए कि एक एम्बुलेंस भी काफी देर तक जाम में फंसी रही, जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया। टावर चौक, नंद चौक और महावीर चौक शहर के सबसे व्यस्त बिंदु हैं। यहां वाहनों की भीड़, अव्यवस्थित पार्किंग, सड़क किनारे लगने वाली दुकानें और अतिक्रमण जाम की मुख्य वजह मानी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं, बल्कि वर्षों से चली आ रही है, पर प्रशासन की उदासीनता के कारण स्थिति और बदतर होती जा रही है। व्यवसायियों और सामाजिक संगठनों ने कई ब...