रुडकी, अक्टूबर 7 -- त्योहारी सीजन में शहर की सड़कों पर हर दिन नहीं, बल्कि हर पल जाम की समस्या बनी हुई है। दशहरा से शुरू हुए इस सीजन में अब करवा चौथ, दीपावली और भाई दूज की खरीदारी जोरों पर है। ऐसे में सुबह से लेकर देर रात तक शहर की मुख्य बाजारों में ई-रिक्शा और चौपहिया वाहनों की अराजक आवाजाही ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मंगलवार को भी हालात बेकाबू रहे। सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक शहर की कई प्रमुख सड़कों पर जाम लगता रहा। छुट्टी का दिन होने के कारण सुबह से ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान बीटीगंज, पहाड़ी बाजार, अनाज मंडी और सिविल लाइंस जैसे क्षेत्रों में सड़कें पूरी तरह से ठप रहीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, जाम की सबसे बड़ी वजह शहर में अनियंत्रित ढंग से चल रहे ई-रिक्शा बन रहे हैं। कई बार तो पूरा बाजार क्ष...