कैंची धाम, जून 9 -- रविवार को बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट चौक बाजार में रहने वाले एक व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे हल्द्वानी ले जा रही 108 एंबुलेंस रास्ते में खराब हो गई। इस पर निजी एंबुलेंस से मरीज को हल्द्वानी भेजा गया। यह एंबुलेंस कैंचीधाम में जाम में फंस गई। मरीज ने अस्पताल में पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। धनियाकोट चौक बाजार निवासी 40 वर्षीय जगमोहन सिंह एक जनरल स्टोर चलाते हैं। रविवार शाम को उन्हें खून की उल्टियां होने लगीं। सूचना पर सुयालबाड़ी से एम्बुलेंस मरीज को लेकर सीएचएसी गरमपानी के लिए रवाना हुई, लेकिन रास्ते में खराब हो गई। जानकारी मिलने पर सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. सतीश पंत ने निजी एंबुलेंस से शाम साढ़े चार बजे मरीज को हल्द्वानी भेजा। यह एम्बुलेंस भी कैंची धाम के पास जाम में काफी देर तक फंसी रही। मरीज के परिजन लाभ...