भभुआ, मई 27 -- मूसलाधार बारिश होने पर पुराना बाजार वाली गली में होगा जलभराव गली में जमी धूल पर पानी पड़ने से बनी कीचड़, फिसलन से परेशानी (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर स्थित जैतपुर मोड़ के पुराने बाजार में जाने वाली गली की नाली कचरा से जाम हो गई है। इस कारण जलनिकासी प्रभावित हो रही है। ऐसे में नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो कर गली में बह रहा है। गली में जमी मिट्टी व धूल पर पानी पड़ने से वह कीचड़ में तब्दील हो गई है, जिससे फिसलन की समस्या उत्पन्न हो गई है। इससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। राहगीर नचक मुसहर और दीनानाथ पांडेय ने बताया कि रास्ते में कीचड़ जमा हो जाने से जहां लोगों के फिसलकर गिरने से घायल होने की आशंका बनी रह रही है, वहीं वाहनों के टायर के दबाव से कीचड़ व गंदे पानी का छींटा राहगीरों पर पड़ रहा ह...