मुंगेर, सितम्बर 3 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड अंतर्गत मुख्यालय पंचायत कहे जाने वाले श्रीमतपुर के महबूबनगर सुजावलपुर में जगह-जगह नाला जाम रहने से नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। नाला में बजबजाते कीड़े व मच्छर पनपने से ग्रामीण काफी परेशान है। मच्छर के कारण ग्रामीण कई तरह के संक्रामक रोगों से ग्रसित हो रहे हैं। बावजूद अब तक इस ओर प्रशासनिक स्तर पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सड़कों पर नाली का पानी जमा रहने से आवागमन की भी बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। जबकि अब कई तरह के त्योहार भी शुरू होने वाले हैं, फिर भी पंचायत स्तर पर नाली की सफाई नहीं होने से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने नाली की साफ सफाई को लेकर बताया कि इस संबंध में हम लोगों ने क...