चंदौली, जुलाई 3 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलिया कस्बा में जाम पड़े सीवर की सफाई गुरुवार को शुरू हो गई है। मौके पर पहुंचे एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह सफाई कर्मियों की टीम लगाकर जाम पड़े सीवर के पास खड़ा होकर सफाई कार्य शुरू कराया। जिससे गली में आवागमन वाले मार्ग के बीच बह रहे नाबदान के पानी से निजात मिलने की उम्मीद दिखाई देने लगी है। जिससे ग्रामीणों ने राहत का सांस लिया है। कस्बा के यादव बस्ती के गली की पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने और सफाई न किए जाने के कारण नालियां जाम पड़ी थी। काफी दिनों से नाली ओवरफ्लो होकर गली में सीवर बह रहा था। जिससे गली की स्थिति नारकीय हो गई थी। लोग अपने घरों तक जाने तथा आवागमन करने के लिए गंदे नाले की पानी के बीच होकर गुजरने को मजबूर थे। हल्की बारिश होने पर भी गली की स्थिति और भी बदहाल हो जाती थी। गल...