संतकबीरनगर, मार्च 17 -- संतकबीर नगर, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत धर्मसिंहवा का वार्ड नंबर 12 सेवाइचपार उत्तरी में मूलभूत सुविधाएं और विकास पूरी तरह से शून्य है। नगर पंचायत के इस वार्ड में नालियां सफाई न होने के कारण जाम हैं, कई जगह टूटी हुई भी हैं। रास्ते बदहाल हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र पूरी तरह से जर्जर है। शहर में शामिल होने के बाद इस वार्ड में कुछ ऐसा नहीं हुआ जिससे लोगों को यह एहसास हो सके कि वे अब गांव नहीं नगर पंचायत क्षेत्र में रहते हैं। हर घर नल योजना के तहत टोटी तो लगी लेकिन पानी आज तक नहीं पहुंचा है। ग्राम पंचायत के कराए कार्य ही आज भी नजर आ रहे हैं। धर्मसिंहवा नगर पंचायत के सेवाइचपार उत्तरी वार्ड की आबादी 25 सौ है। यह वार्ड पूरी तरह से बदहाली का शिकार है। स्वास्थ्य सेवा शून्य है। बिजली व्यवस्था जर्जर तार व पोल के सहारे संचालित हो ...