मुंगेर, सितम्बर 6 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर प्रखंड के बेलाडीह पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 2 कापरीडीह ब्राह्मण टोला में नाले की सफाई न होने से हालात बद से बदतर हो गई है। नाला पूरी तरह से गंदगी और कचरे से भर चुका है, जिसके कारण पानी टंकी के समीप नाले का गंदा पानी सड़क पर जमा हो गया है। इससे इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जलजमाव से सड़ांध फैल रहा है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब गंदा पानी घरों के पास तक पहुंच जाता है। लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया, परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नाले की सफाई कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...