नई दिल्ली, जुलाई 24 -- थाली की शोभा और स्वाद बढ़ाने वाला कटहल परेशानी भी बढ़ा सकता है। इसका सबूत हाल ही में केरल से मिला है, जहां एक शख्स को महज कटहल प्रेम के चलते एक जांच में फेल होना पड़ा। हालांकि, बेफिक्र रहें यहां बात स्वास्थ्य से बिल्कुल जुड़ी नहीं है। सुनने में आश्चर्य होता है कि कैसे कटहल खाना मुश्किल का सबब बन सकता है और किसी को सवालों के घेरे में डाल सकता है। पूरी बात विस्तार से समझते हैं। दरअसल, मामला पंडलम KSRTC डिपो का है। यहां एक बस ड्राइवर रूटीन जांच के लिए पहुंचा और ब्रेथेलाइजर टेस्ट दिया। इस रूटीन के तहत ड्राइवर को वाहन चलाने से पहले डिवाइस में फूंकना होता है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह नशे में नहीं है। बात यहां से शुरू हुई कि जांच देते ही मीटर में आंकड़ा 0 से 10 तक तुरंत ही पहुंच गया। खास बात है कि ड्राइवर दावा करता रहा ...