फरीदाबाद, अप्रैल 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। आगामी 4 मई को होने वाली बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। स्मार्ट सिटी के विकास को रफ्तार देने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की ओर से कई महत्वपूर्ण योजनाएं तैयार की गई है। जिन्हें एजेंडे में शामिल किया जा रहा है। इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय राजा नाहर सिंह स्टेडियम का रुका काम दोबारा शुरू करना, सैनिक कॉलोनी से ग्रेटर फरीदाबाद को जोड़ने के लिए ईस्ट-वेस्ट परियोजना, रेनीवेल का निर्माण और प्राधिकरण की राजस्व वृद्धि से संबंधित मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी। ईस्ट-वेस्ट परियोजना को मिल सकती है हरी झंडी बैठक का...