बहराइच, जून 2 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। कस्बे में जाम की समस्या को लेकर मिहींपुरवा कस्बे के व्यापारियों में खासी नाराजगी है। इसके लिए व्यापारी ज्ञापन के जरिए प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं। मगर कोई निदान नहीं है। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह ने एसडीएम से मिलकर कहा कि मिहींपुरवा कस्बे में जाम की समस्या है। कस्बे में ई रिक्शा जोन,बस स्टैंड जोन एवं वेंडिंग जोन बनाया जाए। सभी वाहन स्टैंड पर ही खड़े हों। कस्बे में मेन रोड पर वाहन आड़े-तिरछे खड़े हो जाते हैं। इसके कारण वहां पर जाम रहता है। जाम के कारण वहां के दुकानदार ,व्यवसाइयों के पास खरीदार-ग्राहक नहीं पहुंच पाते हैं। व्यापारियों ने कहा कि दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हो रहा है एवं आम राहगीर जाम से परेशान हो रहे हैं। पटरियों पर अतिक्रमण है। जिससे पूरे कस्बे में जाम की स्थिति वि...