भागलपुर, दिसम्बर 11 -- नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बलहा बाजार में बुधवार की दोपहर अतिक्रमण के कारण दो पक्षों में विवाद हो गया। सूचना मिलते ही भवानीपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर आवागमन बहाल कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने का बॉन्ड भरवाकर उन्हें छोड़ दिया। घटना उस समय हुई जब वीरबन्ना की ओर से आ रही एक डाक पार्सल वैन मधुरापुर बाजार की ओर जा रही थी। रास्ते में मो. सुलेमान की दुकान के सामने सड़क पर अतिक्रमण के कारण एक ई-रिक्शा रुका हुआ था। ई-रिक्शा में सवार बलहा निवासी रंजीत कुमार और मौजमा निवासी राजू चौधरी के बीच इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते मौजमा पक्ष के कुछ और लोग मारपीट के इरादे से पहुंच गए। स्थिति बिगड़ती देख भवानीपुर थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने तुरंत पुलिस बल भेजा। पुलिस ने न केव...