आरा, मई 12 -- -चौरास्ता के जाम में फंसी गाड़ी निकालने को लेकर बढ़ा विवाद -बिहिया चौरास्ता पर कई चोटिल, लक्जरी वाहन का शीशा तोड़ा बिहिया। निज संवाददाता भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ता पर लगे जाम के दौरान हुए विवाद में दो महिला पंचायत प्रतिनिधियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कई चोटिल हो गये। एक गुट की लक्जरी गाड़ी का शीशा टूट गया। दोनों गुटों में जमकर मारपीट देखकर कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकान का शटर भय से गिराकर बंद कर दिये। बताया जा रहा है कि बिहिया प्रखंड के मझौली और पीपरा जगदीश पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों के समर्थक बिहिया चौरास्ता पर जाम में गाड़ी किनारे करने के विवाद को लेकर आमने-सामने हो गये। देखते देखते पहर्ल हाथापाई हुई और फिर जमकर मारपीट हो गयी। इसमें एक पक्ष की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।...