सुल्तानपुर, दिसम्बर 8 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार को भी जाम की गंभीर समस्या देखने को मिली। सुबह से ही मुख्य बाजार में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जो देर शाम तक बनी रहीं। जगह-जगह फंसे वाहन रेंगते नजर आए। जाम के कारण आम राहगीरों और वाहन चालकों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शादी विवाह में शामिल होने जा रहे लोग घंटों जाम में फंसे रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे अतिक्रमण, ठेलों की भरमार और अव्यवस्थित पार्किंग के चलते आए दिन जाम लगता है। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में पुलिस की सक्रियता भी नाकाफी नजर आई। बड़े वाहनों के लिए बाईपास मार्ग का इस्तेमाल न होने से जाम की स्थिति और गंभीर हो गई। लोगों ने नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन से अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है,...