गंगापार, फरवरी 24 -- महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ मेले के समापन स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले तीर्थ यात्रियों के वाहनों का सिलसिला लगातार जारी है। मांडा क्षेत्र के राजमार्गों पर प्रयागराज से लौटने वाले वाहनों की संख्या अब काफी कम हो गई है। प्रयागराज जाने वाले मार्गों पर छत्तीसगढ़, बंगाल और बिहार के वाहनों के काफिले रुकने का नाम नहीं ले रहे। जगह जगह स्थानीय पुलिस को यातायात व्यवस्था संभालनी पड़ रही है। पिछले कुछ दिनों तक प्रयागराज से लौटने वाले वाहनों की मिर्जापुर प्रयागराज और बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर अधिकता रही, लेकिन पिछले तीन दिनों से इन राजमार्गों पर पुनः प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों के वाहनों के काफिले जाने लगे हैं, जो सिलसिला सोमवार को भी यथावत बरकरार रहा। सोमवार को भी प्रयागराज से लौटने वाले वाहनों की संख्या बेहद कम रही, लेकि...