बदायूं, जून 22 -- बदायूं, संवाददाता। आधा शहर को नगर पालिका ने खोद कर डाल दिया है। कहीं नाला बन रहा है तो कहीं नाला का निर्माण चल रहा है। ऐसी स्थिति में राहगीर परेशान हैं और गलियों में जाम लग रहा है। एक बार फिर से भीषण जाम लगा और घंटों के लिए राहगीर और वाहन चालक फंसे रहे। नगर पालिका के अफसरों ने भी अनदेखी कर दी और ट्रैफिक विभाग ने भी गौर नहीं किया। जिसकी वजह से जाम से जूझते रहे। शनिवार को शहर में जाम की स्थिति छह सड़का और जोगीपुरा सहित इलाके में रहा है। दोपहर में एक बजे से गुरुद्वारा जोगीपुरा में जाम की स्थिति शुरू हुई और देररात तक रही है। शहर के लावेला चौक-जोगीपुरा मार्ग पर सिंगल बाइक निकलने भर को रास्ता बन पाई है बाकी सब खुदा पड़ा है। शहर के लावेला चौक से लोटनपुरा मार्ग पूरी तरह बंद है। इसके अलावा गांधी ग्राउंड, छह सड़का, पनबड़िया मार्ग ...