इटावा औरैया, अक्टूबर 15 -- भरथना, संवाददाता। नगर में बुधवार को दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। भरथना-ऊसराहार और भरथना-बिधूना रोड पर सुबह चार बजे से ही वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। धूप तेज होने के बावजूद वाहन चालकों और राहगीरों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा। एम्बुलेंस और स्कूली वाहन तक इस जाम में फंसे रहे, जिससे मरीजों और बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति में धान की आवक में तेजी आने से बुधवार को सुबह से ही ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रक और अन्य मालवाहक वाहनों की आवाजाही बढ़ गई। मंडी रोड से लेकर मुख्य मार्गों तक वाहनों की इतनी भीड़ हो गई कि कस्बे के प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित हो गया। भरथना-ऊसराहार रोड पर एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। दोपहिया, चारपहिया, स्कूल वैन, ई-रिक्शा और एम्बुलेंस सब इस...