बिहारशरीफ, दिसम्बर 1 -- जाम के जंजाल से हांफ रहा हरनौत बाजार, नगर पंचायत प्रशासन मौन हरनौत रांची रोड में विश्वकर्मा मोड़ से चंडी मोड़ तक दिनभर लगा रहता है जाम दुकानदारों ने कहा बिक्री चौपट, कारोबार हो रहा प्रभावित दुकानों के आगे बना रहता है ई-रिक्शा स्टैंड, लोगों को होती है परेशानी फोटो : हरनौत जाम : हरनौत बाजार में लगा जाम। हरनौत, निज संवाददाता। अतिक्रमण, जाम और शोर शराबा यही हरनौत बाजार की पहचान बन चुकी है। आठ बजते ही रोजाना हरनौत बाजार से गुजरने वाली मुख्य सड़क रांची रोड का यही हाल रहता है। इस कारण जाम के जंजाल से इन दिनों हरनौत बाजार हांफ रहा है। सब कुछ जानते हुए भी जिला व नगर पंचायत प्रशासन मौन साधे हुए है। रांची रोड में विश्वकर्मा मोड़ से चंडी मोड़ तक दिनभर जाम लगा रहता है। आस पास के दुकानदारों को कहना है कि इससे उनका कारोबार प्रभावित हो...