संतकबीरनगर, नवम्बर 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की सबसे पुरानी टाउन एरिया में शुमार मेंहदावल कस्बा अब भी विकास से कोसों दूर है। नगर पंचायत की सबसे बड़ी समस्या है कस्बे के प्रमुख बाजार में लगातार बढ़ रहा अतिक्रमण का दायरा। जिसकी वजह से वर्षों से जाम एक गम्भीर समस्या बना हुआ है। अंजहिया बाजार, चौक बाजार, ठाकुरद्वारा, किराना मंडी में आए दिन लगते जाम से जूझना लोगों की मजबूरी बन गई है। मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर दुकानें व ठेले लगाना, सड़क पर पार्किंग बना लेना जाम का प्रमुख कारण बन रहा है। दुकानदारों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें सड़क पर भी सामान रखने में कोई डर नहीं है। सब कुछ जानकर भी जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। हालात यह हैं कि आपातकालीन सेवाएं भी इससे बाधित होती रहती हैं। कस्बे का अंजहिया, चौक बाजार व किराना मंडी अतिक...