गंगापार, फरवरी 11 -- महाकुम्भ के चलते पिछले कई दिनों से लगे भीषण जाम का असर किसानों, दुकानदारों और आम लोगों के अलावा क्रशर प्लांट संचालकों पर पड़ने लगा है। महाकुम्भ की वजह से प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी मार्ग पर लगातार जाम के कारण भारतगंज, मांडा खास, चिलबिला, दिघिया, सुरवांदलापुर, हाटा, नहवाई, खवास का तारा आदि बाजारों में बाहर से चीनी, रिफाइंड, मैदा सहित अन्य खाद्य पदार्थों के ट्रक ने आ पाने का सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है। बाजारों में 40 रुपये किलो मिलने वाली चीनी 45 रुपये किलो मिल रही है। चीनी की तरह ही हर तरह के सामान मंहगे हो गये हैं। मांडा के आठों साधन सहकारी समितियों में यूरिया खत्म है। समिति संचालकों का कहना है कि वे एक माह से खाद के लिए चेक जमा किये हैं, लेकिन रास्ते में जाम के चलते खाद की ट्रक नहीं आ पा रही है। समितियों में ...