दरभंगा, अक्टूबर 8 -- दरभंगा की सड़कों पर इन दिनों जाम ने आम जनजीवन को बेहाल कर रखा है। प्रमंडलीय मुख्यालय वाले इस शहर में अधूरे नाला और ओवरब्रिज निर्माण कार्य, टोटो-ऑटो चालकों की मनमानी और ढीली ट्रैफिक पुलिसिंग ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया है। दिल्ली मोड़, बेला गुमटी, दोनार और लहेरियासराय जैसे इंट्री-एग्जिट पॉइंट पर रोजाना घंटों लंबा जाम लगता है। निर्माण कार्य रात के बजाय दिन में हो रहा है, वह भी बेहद धीमी गति से। वहीं, टोटो और ऑटो चालकों की मनमानी ने गलियों तक में जाम की स्थिति पैदा कर दी है। हवाई कनेक्टिविटी, डीएमसीएच, आईटी पार्क और प्रतियोगी परीक्षाओं के केंद्र बनने से शहर में वाहनों की संख्या बढ़ी है, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था उसी पुराने ढर्रे पर है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि विकास जरूरी है, लेकिन बिना प्लानिंग के नहीं। दरभंग...