गंगापार, फरवरी 22 -- महाकुम्भ मेले को लेकर कई प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं के भीड़ के चलते प्रयागराज से जुड़ने वाले सभी मुख्य मार्ग जाम के कारण बंद से हो गये हैं। परिणाम स्वरूप क्षेत्र की पांच साधन सहकारी समितियां सुजनी, इटवा, पिपरांव, सिरहिर, पथरा यूरिया खाद रहित हैं। समितियों पर खाद उपलब्ध न होने के कारण किसानों को भी यूरिया नहीं मिल पा रही है और उनकी मेहनत से बोई गई गेहूं की फसल खाद के अभाव में अपेक्षा के अनुरूप विकसित नहीं हो पा रही है। इन समितियों से जुड़े कई गांवों लोहरा, कोटर, चंद्रोदया, रेंगा, बड्डिहा, माझियारी, सुजनी, दिघलो, जोरा, बहेरा, सिंहपुर, आदि गांवों के किसान कृष्ण कुमार तिवारी, अरुण कुमार तिवारी विष्णु कुमार, अशोक कुमार सहित कई अन्य किसानों ने बताया कि जाम के चलते न केवल समिति बल्कि बाजारों में स्थित सभी दुकानों पर भी यूरिय...