मधुबनी, नवम्बर 11 -- मधुबनी। मतदान बाद मंगलवार शाम शहर के सड़कों पर जाम ही जाम नजर आया। आरके कॉलेज कैंपस स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन जमा कराने में मतदान दल के कर्मियों को पसीना बहाना पड़ा। आरके कॉलेज के दोनों गेट पर भारी भीड़ देखी गई। दोनों तरफ सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी थी। जाम में पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य मतदान कर्मियों के अलावा केंद्रीय पुलिस बल तथा जिला पुलिस बल के जवान भी फंसे रहे। पूर्व में बनाए गए ट्रैफिक प्लान का सही तरीके से अनुपालन नहीं होने के कारण अचानक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक बहाल करने में तैनात ट्रैफिक पुलिस एवं अन्य पुलिसकर्मी मूकदर्शक नजर आ रहे थे। समाचार प्रेषण के समय ट्रैफिक थाना प्रभारी नीलमणि रंजन ने बताया कि अचानक वाहनों के दबाव के कारण जाम की स्थिति...