पूर्णिया, जून 24 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने सोमवार को सभी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया के साथ ग्रामीण कार्य विभाग के सड़कों के मरम्मती को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बरसात से पूर्व सभी सड़कों की मरम्मती तथा शत प्रतिशत गढ्ढों को भरने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बनभाग पुल के पास सड़क बनने के कारण लगे जाम के कारणों की जांच करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। साथ ही कटिहार मोड़ पर जाम लगने की जांच करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी तथा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को दिया गया। जिला पदाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी पूर्णिया को दो दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए कहा है। बता दें कि...