मैनपुरी, अगस्त 5 -- शहर का रोज-रोज लगने वाला जाम जनता की परेशानियां बढ़ा रहा है। चौराहे-तिराहे पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तैनात होमगार्ड व पीआरडी के जवान बैठे-बैठे सीटी बजाकर अपना समय काटते हैं, लेकिन समस्या से कोई भी निजात नहीं दिला रहा है। परेशान जनता ने डीएम से जाम से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। शहर के बड़े चौराहे से डाकखाना चौराहे तक दुकानदारों ने दुकान के आगे पांच-पांच फुट जगह पर सामान लगाकर जाम की समस्या को पैदा किया है। हालांकि इस मार्ग से प्रतिदिन शहर के आला अधिकारियों का निकलना रहता है, लेकिन वह ध्यान नहीं देते हैं। जिसके चलते जाम की समस्या में किसी भी तरह का सुधार देखने का नहीं मिल रहा है। अगर प्रशासन जाम की समस्या पर गंभीर नहीं हुआ तो इसके परिणाम गंभीर हो जाएंगे। नगरपालिका भी जाम से मुक्ति दिलाने का कोई सार्थ...