सीवान, दिसम्बर 1 -- गोपालपुर, एक संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड स्थित हुसैनगंज मुख्य बाज़ार लगातार जाम के कारण बद से बदतर स्थिति में बदलता जा रहा है। प्रशासन से शिकायत के बाद भी इस समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है। अतिक्रमणकारियों का पूरी तरह कब्ज़ा है जिस से बाज़ार से गुजरने वाले राहगीर परेशान हैं। कभी कभी तो एम्बुलेंस भी इस जाम की समस्या का शिकार हो जाते हैं और मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है।आए दिन फुटपाथी दुकानदारों एवं राहगीरों के बीच वाहन निकालने को लेकर बकझक होती रहती है। लेकिन इन सबके बावजूद लगातार ग्रामीणों के शिकायत और आवेदन के बाद भी प्राशसनिक अधिकारियों द्वारा बाज़ार की समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिया जाता है। हुसैनगंज अंचलाधिकारी द्वारा लिखित व मौखिक शिकायत के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कभी ब...