कोडरमा, जून 3 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि कोडरमा-कोवार मुख्य मार्ग पर नो इंट्री लागू कर जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर समाजसेवी सुरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह से मुलाकात की। इस दौरान सुरेंद्र मोदी ने कहा कि जयनगर में हर समय बन रहे जाम की स्थिति से निजात दिलाने हेतु मार्ग में पुलिस की बहाली करना तथा नो इंट्री लागू करने संबंधित विषय पर गंभीर परिचर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया कि डीएसपी तथा थाना प्रभारी की उपस्थिति में मीटिंग के बाद जिला प्रशासन इस पर निर्णय लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...