अमरोहा, फरवरी 2 -- हसनपुर। नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई परिषद के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ज्ञापन सौंपा। अफसरों को बताया कि रहरा अड्डा तिराहे पर फल व सब्जी के ठेले तथा ई-रिक्शाओं के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार तो मुख्य बाजार में जाम के चलते कई घंटे फंसा रहना पड़ता है। जिसके चलते राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहा कि महाराणा प्रताप की मूर्ति के बराबर में कूड़ा डाला जा रहा है, जिससे गंदगी फैल रही है। जल्द ही समस्या का समाधान कराते हुए जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई। इस दौरान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल यादव एडवोकेट, जिलाध्यक्ष अनुपम त्यागी, मोहित त्यागी, विजय पारछा, रजनी देवी, सरदार...