अलीगढ़, जुलाई 24 -- जनता की मांगे n छर्रा बस स्टैंड को नगर से बाहर शिफ्ट किया जाए। n ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती हो। बेतरतीब वाहन चलाने वाले चालकों को चालान किया जाए n मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटवाकर रास्ते को चौड़ा करवाया जाए n निखिल जय प्रकाश वार्ष्णेय छर्रा, संवाददाता। कस्बा,जो व्यापारी गतिविधियों एवं धार्मिक आदि कार्यकम के लिए दूर दूर तक प्रसिद्ध तह बही छर्रा अब जाम की पहचान भी बन चुका हे छर्रा उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद का कस्बा छर्रा कभी अपनी शांति और व्यापारिक गतिविधियों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यहां की पहचान बदल चुकी है। आज छर्रा का नाम लेते ही लोगों की जुबां पर पहला शब्द आता है- "जाम" कस्बे की गलियों से लेकर मुख्य चौराहों तक, जिधर नजर डालिए -जाम ही जाम। सुबह के समय जब अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं, तो उनके मन में...