मेरठ, नवम्बर 30 -- पीएल शर्मा रोड पर ट्रैफिक जाम से परेशान व्यापारियों ने शनिवार को एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा से मुलाकात की। व्यापारियों ने कहा सड़क पर अनियंत्रित रूप से दौड़ रहे ई-रिक्शा, डिलीवरी बाइक्स तथा अव्यवस्थित वाहनों के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। इससे न सिर्फ कारोबार प्रभावित हो रहा है, आम लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में व्यापारी संघ अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, महामंत्री रमनीत सिंह, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार गुप्ता, जसप्रीत और विवेक सहित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...