सुपौल, जून 17 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। शहर में नागरिक सुविधा व जाम की समस्या से निदात दिलाने के उद्देश्य से बुधवार को स्थानीय अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभागृह में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की जायेगी। उपरोक्त जानकारी एसडीओ राजीव कुमार रंजन ने देते हुए बताया कि बैठक में यातायात व्यवस्था को मजबूत करने ,जाम की समस्या आदि विषयों पर विचार विमर्श किया जायेगा। बैठक में अनुमंडल के सभी पदाधिकारियों के अलावे नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी सहित अन्य सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। बैठक बुधवार को दोपहर 12 बजे से अनुमंडल सभागार में शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...