बागपत, मई 19 -- हिंदू युवा वाहिनी की बड़ौत कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें दिल्ली सहारनपुर बस स्टैंड पर रोडवेज डिपो होने के बावजूद चालकों द्वारा बसें खड़ी की जाती हैं। जिससे हाईवे पर जाम लगा रहता है। जिला प्रभारी आलोक शास्त्री ने कहा कि बड़ौत में दो, दो रोडवेज डिपो हैं। इसके बावजूद दिल्ली बस स्टैंड चौराहे पर बस रोकी जाती है, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र चौहान ने कहा कि दिल्ली सहारनपुर बस स्टैंड पर यह स्थिति पैदा हो गई है कि वहां से निकलना भी मुश्किल हो गया है। यदि कार्रवाई नहीं की गई तो कार्यकर्ता दो दिन बाद एआरएम बड़ौत का घेराव करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...