रामगढ़, मई 18 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि गोला रोड़ स्थित रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन कार्यालय में शनिवार को यूनियन अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें यातायात प्रभारी गजेंद्र पांडे और अरुण कुमार सिन्हा उपस्थित हुए। बैठक का संचालन बलजीत सिंह बेदी ने किया। बैठक में रामगढ़ में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में वाहन चालकों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी टेंपो चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन में दाहिनी और रॉड लगाकर लॉक कर देंगे, ताकि दाहिनी ओर से कोई पैसेंजर न उतर सके। इसके अलावा सभी चालकों के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया जाएगा। साथी रामगढ़ में यात्रा व्यवस्था और जाम पर कई निर्णय लिए गए। बैठक में पुलिस के मुन्ना सिंह, शंकर प्रसाद समेत मोहम्मद सलीम, राजू पासवान, धर्मेंद्र कुम...