मुंगेर, दिसम्बर 9 -- कहरा। बरियाही बाजार स्थित महालक्ष्मी मंदिर परिसर में रविवार की शाम बनगांव पुलिस ने स्थानीय व्यवसायियों के साथ बैठक की। थानाध्यक्ष हरिश्चन्द्र ठाकुर ने बाजार में लगने वाले जाम की समस्या पर चिंता जताते हुए दुकानदारों से दुकानें नाला के भीतर लगाने की अपील की। साथ ही प्रत्येक दुकान के आगे सड़क की ओर एक सीसीटीवी कैमरा लगवाने की आवश्यकता बताई, जिस पर व्यवसायियों ने सहमति जताई। बैठक में बाजार से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा हुई। मौके पर एसआई अमरेश कुमार, वार्ड पार्षद विनय बिहारी सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...