गंगापार, फरवरी 17 -- महाकुम्भ के चलते परिवहन का काम पूरी तरह से ठप होने के परिणाम स्वरूप विकास खंड मेजा के अंतर्गत स्थित कई साधन सहकारी समितियां सुजनी, इटवा, पिपरांव, पथरा सिरहिर, आदि में यूरिया खाद नहीं पहुंच सकी है जिसके चलते किसानों को भारी समस्या से गुजरना पड़ रहा है। सुजनी समिति से जुड़े कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, लोहरा, कौहट, बड्डिहा सहित कई अन्य गांवों के किसान अशोक तिवारी, रजनीश कुमार, कृष्ण कुमार, कमलेश तिवारी, रमेश कुमार, आयुष तिवारी आदि ने बताया कि समिति पर यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। जाने पर हम लोगों को बताया जाता है कि कुम्भ मेले में जाम के चलते खाद समिति तक नहीं पहुंची है। समिति से खाद न मिलने पर निराश होकर जब हम लोग स्थानीय बाजारों में यूरिया खरीदने जाते हैं तो बाजारों में भी इसी स्थिति से रूबरू होना पड़ता है। कुछ दुकानों प...