लखनऊ, सितम्बर 29 -- गलियों, चौराहों, बाजारों में लगने वाले जाम की बड़ी वजह ई-रिक्शा और ई-ऑटो हैं। राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। ऐसे में इनकी संख्या सीमित की जाए। साथ ही अवैध चार्जिंग स्टेशनों पर अविलंब रोक लगाई जानी चाहिए। यह मांग टेंपो-टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा संयुक्त मोर्चा की ओर से सोमवार को उठाई गई। अपनी मांग को लेकर मोर्चा ने मंडलायुक्त को एक पत्र भी भेजा। पत्र में मोर्चा अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने बताया कि प्रतिमाह करीब 300 ई-रिक्शा व 600 ई-ऑटो पंजीकृत हो रहे हैं। शहर में इनकी संख्या सवा लाख से अधिक हो चुकी है। बेतहाशा बढ़ते ई-रिक्शा और ऑटो के कारण जगह-जगह जाम लग रहा है। लिहाजा, इनकी संख्या सीमित की जानी चाहिए। मांग उठाई कि पंजीकरण के लिए लखनऊ का पता व आवेदक का आधार कार्ड अनिवार्य होना चाहिए। पते के प्रमाण के रूप में जीवन ब...