शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- = जाम की झाम से कराह गए लोग, 12 से चार तक जाम रहे सभी रोड फोटो 52 शाहजहांपुर संवाददाता जाम का आलम इस हद तक बढ़ गया है कि लोग एक घंटे तक जाम में फंसे रहे।लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा था।दोपहर में स्कूल की छुट्टी भैंसों का निकलने का समय और यूनिटी मार्च एक ही समय में होने की वजह से पूरा शहर जाम में उलझ गया। शहर में जाम लगना कोई बड़ी बात नहीं है रोज शहर के कई मुख्य प्वाइंटों पर जाम लगता ही रहता है। लोगों की आदत में आ चुका है। लेकिन सोमवार को स्थिति ज्यादा खतरनाक रही पूरा शहर जाम की झाम में उलझा रहा।कैंट से लेकर केरूगंज,चौक से लेकर गोविंदगंज,घंटाघर से स्टेशन तक सभी रोड जम रहे। खिरनी बाग से दोपहर में निकलने वाला यूनिटी मार्च और इसी समय शहर के कई स्कूलों में छुट्टी हुई थी।इसके अलावा डेरी से नदी को जाने वाली भैं...