लखनऊ, फरवरी 11 -- सप्ताह के पहले दिन सोमवार को कई चौराहे जाम रहे। हमेशा की तरह अवध चौराहे पर आगरा एक्सप्रेस वे की ओर से आने वाली लेन पर मानक नगर फ्लाईओवर तक जाम रही। हैदरगंज तिराहा हमेशा की तरह जाम रहा। मेडिकल कॉलेज पुल और इधर मालवीय नगर तक वाहनों की कतारें लगी रहीं। सभी जगह ट्रैफिक कर्मचारी जूझते नजर आए। जाम की कई वजहें रहीं। स्कूल-ऑफिस खुलने और सड़क खोदाई के कारण कई जगहों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। इसके अलावा कई रास्तों पर डायवर्जन के कारण भी आसपास की दूसरी सड़कों पर वाहन बढ़ गए। इसके कारण आलम यह रहा कि चौराहे पर रेड लाइट पर खड़े वाहन एक बार में गुजर नहीं पा रहे थे। कई चौराहे ऐसे भी नजर आए जहां सिग्नल के बजाय ट्रैफिक कर्मियों ने खुद से यातायात को नियंत्रित किया। गोमती बैराज पुल पर आवागमन बंद होने से गोमतीनगर से आने वाले वाहनों को समतामू...