भभुआ, नवम्बर 22 -- शहर में आए दिन हो रहे रोड जाम की समस्या पर शहरवासियों ने दी राय, कहा- ऑटो और ई-रिक्शा को नियंत्रित करे प्रशासन चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती के बाद भी जहां-तहां खड़ा दे रहे वाहन परिवहन विभाग व पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अक्सर काटा जाता है चलान नाबालिग चालक भी बिना लाइसेंस के बेखौफ होकर चला रहे हैं छोटे वाहन शहर में एक हजार के आसपास हो रहा है तीनपहिया वाहनों का परिचालन (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर में रोड जाम का सबसे बड़ा कारण परिवहन नियमों का पालन नहीं करना है। भागमभाग जिंदगी में हर कोई आगे निकलकर गंतव्य स्थानों पर पहुंचना चाहता है। इस चाहत को पूरी करने के लिए चालक ओवरटेक कर रहे हैं। ऑटो व ई रिक्शा चालकों की बात करें तो उनकी जहां इच्छा होती या जहां यात्री दिख जाते हैं, वहीं ब्रेक लगा देते हैं। खासकर ...