मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक राहगीरों और यात्रियों के लिए मुसीबत साबित हो रहे हैं। इन ओवरलोड वाहनों से हादसों में कई लोग अपनी जाने भी गवां चुके हैं लेकिन ट्रक और ट्रैक्टर ट्रालियों में क्षमता से अधिक गन्ना लादकर ले जाने से जाम की यही स्थिति रही। ओवरलोड वाहन यातायात व्यवस्था को रोज तार तार कर रहे हैं। प्रशासन भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। नगर की यातायात व्यवस्था आए दिन धड़ाम हो जा रही है। पूर्व में कांठ के एक गांव में सीएनसी एकेडमी के सामने गन्ने का ओवरलोड ट्रक पलट गया था, जिसके नीचे एक थार कार चालक दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। शनिवार को भी हाईवे पर गन्ने के ओवरलोड ट्रकों के कारण काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। बमुश्किल लोगों ने गन्ने के ट्रक को आगे बढ़वाया। जाम खुला तब यात्रियों ने राहत की सांस ली।...